राज्य

जगमालवाली में खेलों व नशों के बारे में किया जागरुक

कालांवाली। पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी चांद सिंह द्वारा गांव जगमालवाली के स्टेडियम में मौजूद खिलाडिय़ो को नशा के दुष्परिणामो के बारे अहम जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी चांद सिंह ने बॉलीवाल टीम के खिलाडिय़ों से कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है । समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब ,चरस,गुटखा,सिग्रेट, बिड़ी , खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम, पोस्त आदि जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है। बाद में नशे की लत पडऩे पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्वाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें युवक चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लडऩा चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। ।
उन्होंने अपनी टीम के साथ बॉलीवाल खेल रहे खिलाडिय़ों को खेलों के बारे में प्रेरित करते हुए कहा कि वे नशे से दुर रहें। युवा देश की शान है युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज हित व देशहित में कार्य करने चाहिए। वहीं युवाओं को खेलो में रुचि लेकर गांव स्तर पर स्टेडियम या खेल मैदान कब्बडी, क्रिकेट,बॉलीवाल जैसी खेलें खेलनी चाहिए। नशा जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए, नशा मुक्त समाज हम सब के मिलकर चलने से ही बनेगा। उन्होंने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो पुलिस को सूचना भी दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस मौके पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि सतपाल सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *