अलीगढ़, (ब्यूरो)। एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद शुभान राथर ने कहा कि एएमयू में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र वासिम बिलाल ने ट्वीटर एकाउंट पर जवानों की शहादत पर कोई कमेंट नहीं किया, उसने देश के प्रधानमंत्री को कमेंट कर पूंछा है कि आप कश्मीर में आतंकवाद खत्म करने की बात कर रहे हो यह क्या हो रहा है, कश्मीर में इतनी सुरक्षा है कि परिंदा भी पैर नही मार सकता तो इतनी मात्रा में विस्फोटक आया कैसे? इसमे कहीं न कहीं सुरक्षा एजेंसियों की चूक है और सुरक्षा एजेंसियों का इस घटना में हाथ हो इससे भी इंकार नही किया जा सकता।
आगमी समय मे 2019 का लोकसभा चुनाव आ रहा है इस ही समय ऐसी घटना क्यो हुई, कश्मीर में हुई घटना से देश मे साम्प्रदायिक घटना होंगी, मुझे लग रहा है देश मे साम्प्रदायिक माहौल पैदा किया जा रहा है। छात्र वासिम हिलाल निर्दोष है उसका एएमयू से हुआ निलंबन वापस हो।